Kedarnath by-poll : केदारनाथ उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में, अब तक तीन ने खरीदे नामांकन पत्र

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



केदारनाथ उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी गलियारों में हलचल है। अधिसूचना जारी होने के बाद जहां पहले दिन दो लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे तो वहीं दूसरे दिन भी एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदा। हालांकि अभी तक किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।


केदारनाथ उपचुनाव के लिए जहां अब तक कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है तो वहीं अब निर्दलीय प्रत्याशी ने ताल ठोक दी है। रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि आज दूसरे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया।

अब तक तीन लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र
रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने और प्राप्त करने के दूसरे दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। अब तक तीन व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। जिसमें डाॅ. आशुतोष भंडारी, रमेश नौटियाल और र्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान शामिल है