Kedarnath by-poll : अयोध्या, बद्रीनाथ की गलती नहीं दोहराना चाहती बीजेपी, केदारनाथ उपचुनाव के लिए कसी कमर

Ad
ख़बर शेयर करें

केदारनाथ उपचुनाव

केदारनाथ उपचुनाव के लिए बिगुल बज गया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भर दिया है। बात करें बीजेपी की तो भाजपा अयोध्या और बद्रीनाथ की गलती एक बार फिर से केदारनाथ में दोहराना नहीं चाहती है। केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने जीत के लिए कमर कस ली है।

अयोध्या, बद्रीनाथ की गलती नहीं दोहराना चाहती बीजेपी

केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीजेपी के लिए केदारनाथ उपचुनाव साख का सवाल बन गया है। इस उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक आशा नौटियाल को मैदान में उतारा है।

आशा नौटियाल बीजेपी से दो बार विधायक रह चुकी हैं और फिलहाल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। बीजेपी ने किसी नए चेहरे पर दांव ना लगा कर इस बार पुराने चेहरे को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व विधायक मनोज रावत को ही मैदान में उतारा है।

केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी कसी कमर

केदारनाथ उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है। खुद सीएम धामी तक प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सीएम धामी, रेखा आर्या समेत तमाम बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। ये स्टार प्रचारक गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगे।

महिला वोटर ज्यादा और प्रत्याशी भी महिला

आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर महिला वोटर ज्यादा हैं। केदारनाथ विधानसभा में कुल 90 हजार 540 मतदाता  हैं। जिनमें से 44 हजार 765 पुरुष मतदाता और 45 हजार 565 महिला मतदाता हैं। महिलाओं की संख्या ज्यादा है और बीजेपी ने महिला प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा है। महिला प्रत्याशी पर इसलिए फओकस किया जा रहा है क्योंकि हमेशा से महिलाओं के लिए मुफीद रही है। 2017 का विधानसभा उपचुनाव अपवाद है इसके अलावा हर बार इस सीट पर महिला प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की है