Kargil vijay diwas 2024 : सीएम धामी ने दी कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में शहीद हुए बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कारगिल युद्द को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. कारगिल युद्द में उत्तराखंड के 75 जवान शहीद हुए थे. सीएम ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कारगिल की विजय गाथा उत्तराखंड के वीर जवानों की चर्चा के बिना पूरी नहीं होती। युद्ध में हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे.

सीएम धामी ने कहा भारत की सेना विश्व की सबसे सशक्त सेनाओं में से एक है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त बना है. सेना को मजबूती मिली है. कुछ लोग भारत को कमजोर करना चाहते हैं. सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव में प्रधानमंत्री को रोकने की कोशिश की.

किसी भी निर्णय को लेने के लिए स्वतंत्र है सेना
सीएम धामी ने कहा एक समय था जब भारत विश्व के मंचों पर अपनी बात नहीं रख पाता था लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. आज नए भारत का निर्माण हो रहा है. आज हमारी सेना किसी भी निर्णय को लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है जबकि, एक समय हमें गोली का जवाब देने के लिए भी पूछना पड़ता था.

सैनिकों के कल्याण को पूरी तरह से समर्पित है प्रदेश सरकार
सीएम ने कहा अब हमारे सैनिक दुश्मन को घर में घुस कर मारते हैं. आज पोएम मोदी के नेतृत्व में सरकार एक ओर सैनिकों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है. वहीं सैनिकों और उनके परिवार वालों को मिलने वाली सुविधा को भी बढ़ा रही है. प्रदेश सरकार भी सैनिकों के कल्याण को पूरी तरह से समर्पित है। सैनिकों को मिलने वाली अनुदान राशि पर कोई मतभेद न हो। उनके माता-पिता और पत्नी को भी इसका लाभ मिले इस पर हम काम कर रहे हैं.

अग्निवीरों को आरक्षण देने पर हो रहा विचार : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार अग्निवीरों के सरकारी नौकरी में आरक्षण पर भी विचार कर रही है. देश आज प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा हैं. आज का दिन हमें प्रेरणा देता है. अमर जवानों की शहादत के कारण ही हम अपने घरों में चैन की नींद ले पा रहे हैं.