गंगा ब्रिज पर चढ़ा कांवड़िया, पुलिस के फूले हाथ पांव, ऐसे बचाई जान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



22 जुलाई से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे रहे हैं. हरिद्वार में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं मंगलवार देर शाम को एक कांवड़िया रुड़की में गंगा ब्रिज के ऊपर चढ़ गया. युवक को पुल के ऊपर देख लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. काफी समझाने के बाद भी कांवड़िया नीचे आने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. फायर कर्मियों ने बिना देरी किए पुल के ऊपर चढकर उक्त व्यक्ति को समझा बूझाकर किसी तरह पकड़कर नीचे उतारा।

फायर कर्मियों ने ऐसे बचाई जान
बताया जा रहा है युवक नशे की हालत में लग रहा था. इसके अलावा व्यक्ति मानसिक रूप से भी कमजोर लग रहा था. फायर कर्मियों ने उक्त युवक को थाना सिविल लाईन कोतवाली के सुपुर्द कर दिया