कल्पेश ने की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता क्वालीफाई, रिनाउंड शूटर की उपाधि की हासिल

Ad
ख़बर शेयर करें
कल्पेश ने की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता क्वालीफाई, रिनाउनड शूटर की उपाधि की हासिल

दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड के होनहार युवा पिस्टल निशानेबाज कल्पेश उपाध्याय ने 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में 600 में से 533 अंकों के साथ क्वालीफाई कर देश के युवा ख्यातिप्राप्त निशानेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

कल्पेश ने की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालिफाई

बता दें 13 साल के कल्पेश अभी पिस्टल शूटिंग में सब यूथ कैटेगरी में खेलते हैं, सब यूथ कैटेगरी में क्वालिफाई करने के लिए 600 अंकों में से 522 अंकों की जरूरत होती है. कल्पेश उपाध्याय ने 600 अंकों में से 533 अंक लेकर राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया है. पिछले साल कल्पेश मात्र 4 अंकों से भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में बाहर हो गये थे.

कल्पेश को मिली रिनाउनड शूटर की उपाधि

जानकारी के लिए बता दें शूटिंग के खेल में हर वर्ग में एक निश्चित स्कोर के बराबर अंक लाने वाले निशानेबाज को रिनाउनड शूटर की उपाधि मिलती है. रिनाउनड शूटर की उपाधि मिलने के बाद कल्पेश निशानेबाज खेलने के लिए सीधे विदेश से टैक्स फ्री पिस्टल/राईफल और गोली इम्पोर्ट करवा सकते हैं. शूटिंग के खेल के लिए भारत में पिस्टल सब विदेश से इम्पोर्ट की जाती है.

उपाधि मिलने के बाद अपने नाम पर गोली इंपोर्ट करा सकते हैं कल्पेश

रिनाउनड शूटर की उपाधि मिलने के बाद अब कल्पेश उपाध्याय अपने खेल के अभ्यास के लिए सीधे अपने नाम पर पिस्टल और गोली इंपोर्ट कर सकेंगे. भारत सरकार की ओर से रिनाउनड शूटरों के लिए विदेश से हथियार इम्पोर्ट करने पर टैक्स बिल्कुल फ्री है. जिसका फायदा अब कल्पेश उपाध्याय उठा सकेंगे. दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता से पहले दिसंबर में ही कल्पेश ने बिहार में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वालिफाई किया था.

रिनाउनड शूटर लिस्ट में नाम आने के बाद अब कल्पेश अगले एक साल तक लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे, वह भी किसी क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिए बिना. कल्पेश अब जून में मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी करेंगे. भोपाल में होने वाली इस प्रतियोगिता में वही निशानेबाज हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने दिल्ली में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है.

बागेश्वर के रहने वाले हैं कल्पेश

कल्पेश उपाध्याय मूल रूप से बागेश्वर जिले के भतौड़ गांव के रहने वाले हैं. वे वर्तमान में देहरादून में रहते हैं. कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्वविख्यात निशानेबाज पदम श्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की थी. 9 साल की उम्र से ही शूटिंग के खेल में कल्पेश ने अभी तक दर्जनों प्रतियोगिताओं में विभिन्न मैडल अपने नाम किये हैं.