राज्यसभा के लिए कल्पना सैनी निर्वाचित घोषित
उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी डा. कल्पना सैनी निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं। उन्हें जीत का सर्टिफिकेट सौंपा गया है।
आपको बता दें कि कल्पना सैनी अकेली उम्मीदवार थीं। कांग्रेस ने संख्या बल कम होने का हवाला देते हुए उम्मीदवार खड़ा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद कल्पना सैनी को वॉकओवर मिल गया था।
शुक्रवार को विधानसभा में कल्पना सैनी को विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
जीतने के बाद कल्पना सैनी ने कहा है कि वो राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड से कभी बीजेपी ने सुषमा स्वराज को राज्यसभा भेजा था। उसके बाद कांग्रेस ने मनोरमा डोबरियाल को राज्यसभा भेजा। हालांकि वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाईं थीं और उनका निधन हो गया। कल्पना सैनी तीसरी महिला हैं जो उत्तराखंड से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करेंगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें