रमजान में रोजा रखने के बाद चटकती धूप में मैच खेलते हुए Junaid Khan cricketer की मौत

ख़बर शेयर करें
junaid khan cricketer died after observing ramadan-fast during cricket match

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में क्रिकेट मैच के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान(Junaid Khan cricketer ) की मैदान पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब वह खेल रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस दौरान उन्होंने रमजान के रोजे(ramadan fast) भी रखे हुए थे।

Ad

मैच के दौरान बिगड़ी तबीयत Junaid Khan cricketer Death

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने पूरे 40 ओवर तक फील्डिंग की। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए वह 16 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन तभी वो असहज महसूस करने लगे। शाम करीब 4 बजे उनकी हालत बिगड़ गई और फौरन मेडिकल सहायता बुलाई गई। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

रमजान में रोजे भी रखे थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक Junaid Khan cricketer साल 2013 में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया आए थे और टेक सेक्टर में काम कर रहे थे। रमजान के महीने के दौरान भी वो रोजे रख रहे थे। लेकिन छूट के तहत पानी पी रहे थे। बावजूद इसके तेज गर्मी और थकान उनके लिए घातक साबित हुई। भीषण गर्मी के कारण उनकी जान चली गई।

क्रिकेट क्लब ने जताया शोक

ओल्ड कॉलेजियंस क्रिकेट क्लब ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “हम अपने एक बेहतरीन साथी को खोने से बहुत दुखी हैं। मैच के दौरान उन्हें अचानक मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा और पैरामेडिक्स की पूरी कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं।”

गर्मी को लेकर थे नियम, लेकिन…

एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों के मुताबिक, अगर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाए तो मैच स्थगित कर दिया जाता है। 40 डिग्री के आसपास भी मैच खेलने की अनुमति होती है। लेकिन खिलाड़ियों को हाइड्रेशन ब्रेक और पर्याप्त आराम दिया जाना चाहिए। हालांकि जुनैद की इस तरह अचानक मौत ने इन नियमों की प्रभावशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।