जान लेवा हमला – बैंक के गार्ड ने तेल छिड़ककर मैनेजर को किया आग के हवाले

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

धारचूला एसकेटी डॉट कॉम

पिथौरागढ़ जिले धारचूला स्थित एसबीआई में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बैंक में कार्यरत गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी और मैनेजर आग की लपटों में घिर गए. बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जैसे तैसे लोगों ने मैनेजर पर लगी आग को बुझाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर गार्ड को हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछताछ जारी है


जानकारी के अनुसार, यह घटना धारचूला स्टेट बैंक की है. यहां तैनात गार्ड का बैंक के ब्रांच मैनेजर के साथ विवाद हो गया था. इसी को लेकर गार्ड मैनेजर से नाराज चल रहा था. उसने सनक में आकर ब्रांच मैनेजर पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. देखते ही देखते बैंक मैनेजर आग की लपटों में घिर गए.

वारदात के बाद स्टेट बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस तुरंत ब्रांच मैनेजर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मैनेजर के साथ हुए विवाद के बाद सनकी गार्ड ने मैनेजर को जला दिया है. ब्रांच मैनेजर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.