आदि कैलाश में जमकर हुई बर्फबारी, जवानों ने ओढ़ाया नंदी महाराज को कंबल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों में पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलाश में जमकर बर्फबारी हुई है। जिस कारण तापमान माइनस में चला गया है।

आदि कैलाश में जमकर हुई बर्फबारी
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बीते कुछ दिनों में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। जिस कारण तापमान लुढ़क गया है। मुनस्यारी और धारचूला का उच्च हिमालयी क्षेत्र बर्फबारी के बाद सफेद चादर ओढ़े से नजर आ रहे हैं। आदि कैलाश में भी जमकर बर्फबारी हुई। इससे निचले इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है।

जवानों और अधिकारियों ने ओढ़ाया नंदी महाराज को कंबल
लगातार रूक-रूक कर बर्फबारी होने के कारण तापमान शूनय् से नीचे जाने के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। बर्फ के कारण 15,100 फुट की ऊंचाई पर स्थित पार्वती सरोवर और गौरी कुंड भी बर्फ से जम चुके हैं। ज्योलिंगकांग में शिव-पार्वती मंदिर में स्थित भगवान भाेलेनाथ के गण नंदी महाराज को ठंड से बचाने के लिए सेना के जवानों और अधिकारियों ने कंबल ओढा़या।

इस साल 13 हजार यात्रियों ने किए आदि कैलाश के दर्शन
बता दें कि इस साल पीएम मोदी ने अक्तूबर में आदि कैलाश के दर्शन किए थे। जिसके बाद से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस साल 13 हजार से भी ज्यादा यात्रियों ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए। बता दें कि सर्दियों में क्षेत्र में लगातार बर्फबारी होती है। सर्दियों में यहां केवल सेना, आईटीबीपी के जवान ही सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं।