January Release 2025: नए साल का पहला महीना होगा मजेदार, ये 12 फिल्में हो रही रिलीज
January Movie Release 2025: नए साल का आगाज हो गया है। हर कोई एक जनवरी यानी आज के दिन अपने करीबियों को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाए दे रहा है। नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है। फिल्मी दुनिया में भी नए साल के पहले महीने को धमाकेदार बनाने की तैयारी चल रही है।नया साल नई फिल्में लेकर भी आ रहा है। साल के पहले महीने में ही 12 नई और बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही है। हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ की भी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में इस लिस्ट में शामिल है।
जनवरी 2025 में ये फिल्में होंगी रिलीज (January Release 2025)
इस न्यू ईयर के पहले महीने में मेकर्स द्वारा कई सारी फिल्में रिलीज की जा रही है। सिनेमा लवर्स के लिए ये महीना काफी बेहतरीन होने वाला है। कई फिल्में एक साथ एक दिन भी रिलीज हो रही है। तो वहीं इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिलेगा। चलिए लिस्ट में शामिल फिल्मों के बारे में जान लेते है।
फिल्म भाषा रिलीज डेट
- रिंग-रिंग, तमिल 3 जनवरी 2025
- विदामुयार्ची, तमिल 9 जनवरी 2025
- गेम चेंजर, तेलुगु 10 जनवरी 2025
- फतेह हिंदी, 10 जनवरी 2025
- रचेल मलयालम, 10 जनवरी 2025
- डाकू महाराज, तेलुगु 12 जनवरी 2025
- संक्रांतिकी वस्तुन्नम, तेलुगु 14 जनवरी 2025
- इमरजेंसी, हिंदी 17 जनवरी 2025
- आजाद, हिंदी 17 जनवरी 2025
- रुद्र गरुणा पुर्णा, कन्नड़ 24 जनवरी 2025
- स्काई फोर्स, हिंदी 24 जनवरी 2025
- थुडारम, मलयालम 30 जनवरी 2025
इन मूवीज का फैंस को इंतजार
बता दें कि नए साल में बड़े पर्दें पर दर्शक सोनू सूद की फतेह, राम चरण की गेम चेंजर, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और कंगना रनौत की इमरजेंसी के लिए काफी एक्साइटेड है। उम्मीद है कि नया साल फिल्मी दुनिया के लिए अच्छा साबिक होगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें