जगतगुरु ने की शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने की पहल, बोले चारों धामों में शीतकालीन यात्रा होगी सुचारू
जगतगुरु शंकराचार्य वर्तमान में उत्तराखंड के शीतकालीन प्रवास में है. जहां शंकराचार्य द्वारा कहा गया है कि चारों धामों में प्राचीन काल में भी शीतकालीन यात्रा चलती थी लेकिन किसी कारण वश बंद हो गई लेकिन दोबारा से पहल की जा रही है कि उत्तराखंड के चारों धामों में शीतकालीन यात्रा को सुचारू किया जाए।
जगतगुरु शंकराचार्य यमुनोत्री के खरसाली से होते हुए गंगोत्री के मुखवा, केदारनाथ-बद्रीनाथ होते हुए शीतकालीन यात्रा की अलख जगा रहे हैं. पत्रकार वार्ता में शंकराचार्य द्वारा शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन यात्रा को उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी गैरसैंण और ग्रीष्मकालीन राजधानी देहरादून से तुलना की है.
जगतगुरु ने बर्फ को भी शीतकालीन यात्रा का आकर्षण बताया है. जिससे यात्रियों में यात्रा के दौरान उत्साह भी बना रहेगा. साथ ही आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा। जगतगुरु ने आज सुबह उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करके केदारनाथ पांडुकेश्वर के लिए रवाना हुए.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें