J-K : आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में अधिकारी समेत पांच जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.


सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ डोडा, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में अधिकारी समेत पांच जवान शहीद
बता दें जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के एक जंगली क्षेत्र में सोमवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत पांच सैनिकों के शहीद होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट में मिली अधिकारियों की जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस बस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु किया। इसके बाद मुठभेड़ शुरु हुई