मैंने खट्टी टॉफी खाई है” मीम वायरल, पुलिस ने स्कैमर्स को किया सावधान
तकनीक के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी है। जैसे अब लोगों को बैंक नही जाना पड़ता। घर बैठे-बैठे एक ओटीपी की मदद से लाखों की लेन- देन हगो जाती है। लेकिन यही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्कैमर्स भी करते हैं और लोगों से ओटीपी पूछकर उनके खातों पर हाथ साफ कर जाते हैं। ऐसी धोखाधड़ी ने हो इसके लिए दिल्ली पुलिस जनता को जागरुक करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करती है।
मैंने खट्टी टॉफी खाई है मीम वायरल
दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती है और समय समय पर लोगों को जागरुक करने के लिए टेड्रिंग चीजों का इस्तेमाल करती है। अगर कोई मीम काफी वायरल हो रहा होता है तो दिल्ली पुलिस इसका भी इस्तेमाल करती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, स्कैमर्स अगर आपसे ओटीपी पूछे तो कैसे जवाब देना है। इसके बाद वीडियो में मैंने खट्टी टॉफी खाई है वाला मीम चलने लगता है। इसका मतलब यह बताना है कि स्कैमर्स को आप ओटीटी बिल्कुल ना बताए। दिल्ली पुलिस का यह तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें