हल्द्वानी नया बजार में आग मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश, चार दुकानें जलकर हो गई थी खाक
हल्द्वानी के नया बाजार में रविवरा देर रात आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था। आग लगने के कारण चार दुकानें जलकर खाक हो गई थी। अब इस मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
हल्द्वानी नया बजार में आग मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश
रविवार देर रात हल्द्वानी के छतरी चौराहे के पास नया बाजार में आग लगने से हड़ंकप मच गया था। आग के कारण 4 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान होने की बात सामने आ रही है। अब इस मामले में डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले की जांच डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है।
जल संस्थान व अग्निशमन विभाग से किया जवाब तलब
बाजार में आग लगने की घटना के बाद लोगों ने आरोप लगाए थे कि दमकल विभाग की गाड़िया तत्काल मौके पर पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने सख्त रूख अपनाते हुए जल संस्थान व अग्नि शमन विभाग से जवाब भी तलब किया था।
नया बजार में लगने से हुआ है लाखों का नुकसान
रविवार रात हल्द्वानी के नया बाजार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की चपेट में आने से बाजार की चार दुकानें जलकर खाक हो गई। आग लगने से 50 लाख से भी ज्यादा तक का नुकसान बताया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें