दुबई में भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश,पायलट लापता, देखिए तबाही का लाइव वीडियो- Tejas Fighter Jet crashes at dubai

Indian Tejas Fighter Jet crashes at Dubai: दुबई एयर शो से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां पर भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। दरअसल ये हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के समय हुआ। खबरों की माने तो शुक्रवार को दुबई समयनुसार 2:10 बजे ये हादसा हुआ। उस वक्त भारत में 3.40 बज रहे थे।

दुबई में भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश Tejas Fighter Jet crash
हालांकि अभी हादसे की वजह सामने नहीं आई है। साथ ही इस बात की भी जानकारी नहीं है कि तेजस विमान का पायलट खुद को इजेक्ट कर पाया या नहीं।

वो अभी भी लापता है। विमान के क्रैश होते ही उसमें आग लग गई। जिससे हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार आ गया। इस तेजस की कीमत 600 करोड़ रुपए थी। इस हादसे के बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच की जाएगी। जिसके लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है।

तेजस के क्रैश होने की दूसरी घटना
बताते चलें कि ये तेजस जेट के क्रैश होने की दूसरी घटना है। साल 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्घाभ्यास के समय वायुसेना का तेजस इंजन फेल के चलते क्रैश हो गया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

