#indian #air #froce #first c-295 देश का पहला सी-295 विमान हुआ भारतीय वायुसेना में शामिल, रक्षा मंत्री ने स्वास्तिक बनाकर की पूजा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देश का पहला सी-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट विमान आधिकारिक रूप से भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विमान का अनावरण किया। बता दें कि यह विमान इसी महिने स्पेन से भारत लाया गया है। राजनाथ सिंह ने विमान पर स्वास्तिक बनाकर पूजा भी की।

आगरा एयरबेस पर तैनात होगा विमान
ये विमान गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस कंपनी बनाएगी। यह विमान सी-295 विमान आगरा एयरबेस पर तैनात होगा। वहीं पर इसका ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। सी-295 एयरक्राफ्ट के लिए आगरा एयरबेस को इसलिए चुना गया है, क्योंकि इस खासतौर पर पर पैराट्रूपर्स के लिए बनाया गया है।

विमान की खासियत
इस विमान की खास बात यह है कि यह शार्क टेक-आफ और लैंडिंग कर सकता है। लैंडिंग के लिए इसे महज 670 मीटर की लंबाई चाहिए। यह लद्दाख, कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है। विमान 480 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है।