#India #Ravichandran Ashwin ‘पाकिस्तान बनेगा चैंपियन ….’ गद्दार बने रविचंद्रन अश्विन, पाकिस्तान के वर्ल्ड कप और एशिया कप जीतने की कर डाली भविष्यवाणी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) : टीम इंडिया (Team India) को महज कुछ ही दिनों के अंदर एशिया कप (Asia Cup) और फिर उसके बाद वनडे विश्वकप (World Cup) में भाग लेना है। इन दोनों ही टूर्नामेंट्स का अगर कोई हाइलाइटेड मुकाबला है तो वह है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला, दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं। इस महामुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गजों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

उन्हीं दिग्गजों में अब नाम जुड़ गया है टीम इंडिया (Team India) के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन का, जी हाँ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने इस मैच को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसको सुनने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसक उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी समर्थक उनकी तारीफ कर रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन के अनुसार खतरनाक साबित हो सकती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, क्रिकेट के इस महामुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सफलता काफी हद तक उनके कप्तान बाबर आजम और विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी पर निर्भर करती है।

अश्विन ने कहा, “अगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम रहे तो एशिया कप 2023 और वनडे विश्वकप 2023 में पाकिस्तान की टीम काफी खतरनाक साबित हो सकती है।”

रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तानी टीम के तारीफ में पढ़े कसीदे
यू ट्यूब चैनल पर आगे बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तानी टीम की खूब तारीफ की। आगे कहा, “पाकिस्तान के पास बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और ये खिलाड़ी किसी भी टीम को मात देने में सक्षम हैं। पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी तो शुरू से ही मजबूत रही है और पिछले कुछ दशकों में उनकी बल्लेबाजी में भी सुधार हुआ है।”

पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी में हुए सुधार का श्रेय रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट्स को दिया है।

इस दिन होगा क्रिकेट का महामुकाबला
क्रिकेट का महामुकाबला कहे जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। ऐसी संभावनाएं हैं कि, इस मैच के अलावा भी एशिया कप में ये दोनों टीमें एक बार और भिड़ सकती हैं।

इसके अलावा ये दोनों टीमें वनडे विश्वकप 2023 में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने नजर आएंगी।