Paris Paralympics 2024 Day 5 में भारत को मिल सकते हैं 10 मेडल, जानिए कौन से खेलों से है उम्मीद

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


अब तक पेरिस पैरालंपिक(Paris Paralympics 2024) भारत के लिए अच्छा जा रहा है। चार दिनों में अब तक भारत के नाम सात मेडल हो गए है। जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। बता दें कि टोक्यों पैरालंपिक में भारत की झोली में 19 मेडल आए थे।


ऐसे में खिलाड़ी इस नबर के आगे बढ़ना चाहेंगे। आज यानी पांचवे दिन भारत को(Paris Paralympics 2024 Day 5 Schedule) 10 मेडल मिलने की उम्मीद है। चलिए जानते है कि कौन से खिलाड़ी किन-किन खेलों में मेडल जीतकर ला सकते है।

पेरिस पैरालंपिक में पांचवें दिन भारत का शेड्यूल (Paris Paralympics 2024 Day 5 Schedule)

आज पैरालंपिक के पांचवे दिन भारत को एथलेटिक्स, बैडमिंटन, आर्चरी और शूटिंग में मेडल मिलने की उम्मीद है। जहां कुछ एथलीट्स मेडल मैच या फिर फाइनल मुकाबला खेलेंगे तो वहीं कुछ खिलीड़ी मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाला मैच खेलते नजर आएंगे।

पैरा बैडमिंटन
महिला एकल एसएच6 कांस्य पदक मैच में नित्या श्री सिवान बनाम रीना मार्लिना (इंडोनेशिया), 11.50 बजे
मिश्रित युगल एसएच6 ब्रॉन्ज मेडल मैच में नित्या श्री सिवान/शिवराजन सोलाईमलाई बनाम सुभान/मर्लिना (इंडोनेशिया), दोपहर 12 बजे
3.30 बजे: पुरुष एकल SL3 स्वर्ण पदक मैच में नितेश कुमार बनाम डैनियल बेथेल (ग्रेट ब्रिटेन)
9.40 बजे: पुरुष एकल एसएल4 स्वर्ण पदक मैच में सुहास यतिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस)
9.40 बजे: पुरुष एकल एसएल4 कांस्य पदक मैच में सुकांत कदम बनाम फेडी सेतियावान (इंडोनेशिया)
महिला एकल एसयू5 कांस्य और/या स्वर्ण पदक मैच में थुलासिमथी मुरुगेसन/मनीषा रामदास
पैरा शूटिंग
12.30 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन राउंड में
4.30 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन रैपिड राउंड में
8.15 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में (अगर क्वालिफाई किया)
पैरा एथलेटिक्स
1.30 बजे: योगेश कथूनिया पुरुष डिस्कस थ्रो F56 फाइनल में
10.30 बजे: पुरुषों की भाला फेंक F64 फाइनल में सुमित अंतिल, संदीप और संदीप सरगर
10.34 बजे: कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो F53 फाइनल में
11.50 बजे: दीप्ति जीवनजी महिलाओं की 400 मीटर टी20 राउंड 1 में
पैरा आर्चरी
8.40 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टर फाइनल में
9.40 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन सेमीफाइनल में (अगर क्वालिफाई हुए)
10.35 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मैच में (अगर क्वालिफाई हुए)
10.55 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन स्वर्ण पदक मैच में (अगर क्वालिफाई हुए