IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मैच कब? कहां देखे लाइव मुकाबला?

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
asia-cup-2025-ind-vs-pak-match-21-september

IND vs PAK : एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) के सुपर-4 में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की जगह पक्की हो गई है। जिससे ये भी साफ है कि दोनों टीमों के बीच कम से कम एक और मैच तो देखने को मिलेगा। सूर्यकुमार की कप्तानी में बीते रविवार खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। ऐसे में चलिए जानते है कि दोनों टीमों के बीच अगला मैच कब और कहां होगा।

IND vs PAK asia cup 2025 match super-4

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत

एशिया कप 2025 में आठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। इन आठ टीमों को 2 ग्रुप में 4-4 के हिसाब से बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी। सुपर-4 वाली टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलेगी।

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मैच कब?

एशिया कप 2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दुबई में ये मैच शाम को 6:30 बजे शुरू होगा। तो वहीं भारतीय समयनुसार ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। टॉस 7:30 बजे होगा।

किन चैनलों पर होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण?

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। ऐसे में आप भारत बनाम पाकिस्तान मैच के साथ-साथ बाकी के लाइव मैच सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4, सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनलों में देख सकते हैं।

किस ऐप पर लाइव देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

इसके अलावा आप फोन पर सोनी लिव ऐप और वेबसाइट भी भारत बनाम पाकिस्तान का लाइव मैच देख सकते हैं। सोनी लिव ऐप के आलावा फैनकोड ऐप पर भी एशिया कप 2025 के मैचों को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि फैनकोड वेबसाइट पर इस मैच को देखने के लिए एंट्री फीस 189 रुपए लिखी गई है।

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (T20)

टोटल मुकाबले – 14
भारत ने जीते- 11
पाकिस्तान ने जीते- 3

भारतीय स्क्वाड Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

पाकिस्तान का स्क्वाड Paksitan Team

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम