#Ind vs Pak match: भारत का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप, मैच हुआ रद्द
एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच हुआ। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरआत काफी ख़राब रही। ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा जल्द ही अपना विकेट गवा बैठे।
पहले पांच ओवर में ही कप्तान पवेलियन लौट गए। तो वहीं छठे ओवर में विराट कोहली भी पाकिस्तान के बॉलर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार हो गए। भारत का टॉप आर्डर पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे स्ट्रगल करते दिखाई दिए।
बारिश की वजह से मैच रूका
भारतीय टीम की पारी के बीच बारिश के चलते मैच थोड़ी देर रुक गया। बारिश बंद होने के बाद क्रीज़ पर मौजूद श्रेयस अय्यर की भी छोटी पारी रही। जिसके बाद शुभमन गिल भी लम्बी पारी नहीं खेल पाए।14वें ओवर में वो हैरिस रऊफ की गेंद का शिकार हो गए।
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इस मुकाबले में जिन बल्लेबाजों ने अपनी पारी से निराश नहीं किया वो है ईशान किशन (Ishan Kishan ) और हार्दिक पंड्या। दोनों ने बेहतरीन पारी खेल टीम के लिए सर्वाधिक रन जोड़ें। जहा ईशान ने 82 रन बनाए तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हुई।
बारिश के चलते मैच हुआ रद्द
बुमराह ने भी 16 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी 15 रन भी नहीं बना सका। भारत ने 50 ओवर में 266 रन बनाए। जहा पाकिस्तान के बॉलर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। तो वहीं हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन विकेट चटकाए। मुकाबले में पाकिस्तान अपनी पारी नहीं खेल पाया। बारिश के चलते मैच रद हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें