IND vs AUS Playing-11: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज, जानें टीम की संभावित प्लेइंग 11
IND vs AUS Playing-11: हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हरा कर विश्व चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया।
ऐसे में अब दोनों ही टीमों के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला विशाखापट्टनम में होगा। मैच शाम सात बजे से शुरू हो जाएगा। तो वहीं टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा।
सूर्यकुमार यादव को सौपी गई कप्तानी
पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौपी गई है। तो वहीं शुरुआत के मैचों में टीम के उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे। आखिरी दो मैचों में टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। जिसके बाद टीम के उपकप्तान की कमान उनके हाथों में होगी। सूर्यकुमार यादव एक युवा टीम का नेतृत्व करेंगे। जिसकी वजह से उनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा टीम
बता दें की यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार और जितेश शर्मा आदि प्लेयर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू किया है। ऐसे में उनके लिए ये मैच किसी परीक्षा से कम नहीं होंगे।
उन्हें वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, लेग स्पिनर एडम जाम्पा के साथ भिड़ना है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, टिम डेविड जैसे खिलाड़िओं के खिलाफ टीम इंडिया की युवा टीम को उतरना है।
बीते साल हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली हार के बाद सेलेक्टर्स कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टी-20 में खिलाने के विचार में नहीं है। ऐसे में इस सीरीज से चयनकर्ता अगले साल होने जा रहे टी-20 विश्वकप के लिए खिलाडियों को सेलेक्ट कर सकते है।
रिंकू एक बार फिर दिखा सकते है अपना दमखम
रिंकू सिंह ने भारत की तरफ से अभी तक जितने भी मैच खेले हैं उन सब में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रिंकू के अलावा यशस्वी, तिलक और मुकेश ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
युवा खिलाड़ी जितेश को टीम में जगह के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। एशियाई खेलों में उन्होंने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ईशान किशन की टीम में मौजूदगी के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
IPL से पहले 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच
आईपीएल से पहले भारत को 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। तो वहीं आईपीएल के बाद टी-20 विश्वकप का आगाज होगा। ऐसे में ये टी 20 मैचेस खिलाडियों के लिए काफी महंत्वपूर्ण होने वाले है। टी-20 विश्व कप में जगह बनाने के लिए इन युवा खिलाडियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Team India: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान ।
Australia: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें