IND vs AUS : बुमराह की पर्थ में घातक गेंदबाजी! झटके 5 विकेट, अस्ट्रेलिया को 104 रनों पर किया ढेर
IND vs AUS 1st Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। जिसका पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बीते दिन यानी शुक्रवार से शुरू हो गया है। पहले टेस्ट में कप्तना जसप्रीत बुमराह छा गए। उन्होंने घातक गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ढेर कर दिया। बुमराह ने पांच विकेट चटकाए। जिसकी वजह से टीम इंडिया को पहली पारी में 46 रनों की लीड मिल गई है।
अस्ट्रेलिया 104 रनों पर ढेर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम का ये स्कोर देखकर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में ही काफी लीड ले लेगी। लेकिन कप्तान बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को झटका दे दिया। बुमराह ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ढेर कर दिया।
बुमराह ने पांच विकेट चटकाए
कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को 46 रनों की बढ़त मिल गई है। जहां जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन तो वहीं एलेक्स कैरी ने 21 रन टीम के लिए जोड़े
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें