महंगाई की आम जनता पर दोहरी मार डीजल पेट्रोल के साथ सीएनजी के बढ़े दाम
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद 22 मार्च यानी मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद पिछले 16 दिनों के अंदर 14वीं बार ईंधन महंगा हुआ है और तब से अबतक पेट्रोल-डीजल 10 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ है.
वहीं आज एक बार फिर सीएनजी के दामों में भी ढ़ाई रुपए की बढ़ोतरी की गई है.मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 84 पैसे और डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102 रुपए 51 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 104 रुपए 77 पैसे हो गई है.
अबतक 16 दिन में दाम चौदहवीं बार बढ़े हैं। पेट्रोल पहले ही शतक पूरा कर चुका है और अब डीजल का रेट भी करीब पहुंच चुका है। बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार को पेट्रोल में 80 पैसे और डीजल में 68 पैसे की वृद्धि हुई है। देहारदून में अब पेट्रोल का दाम 104.96 रुपये प्रतिलीटर हो गया है।
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल
1 लीटर पेट्रोल- 105 रुपए 41 पैसे
1 लीटर डीजल- 96 रुपए 67 पैसे
आज दिल्ली में CNG की कीमत 66.61 रुपए प्रति किलो है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें