काशीपुर में इनकम टैक्स का एक्शन: को-ऑपरेटिव बैंक के हेड ऑफिस पर मारा छापा, शहर में मचा हड़कंप

Ad Ad
ख़बर शेयर करें
Income Tax raid on the head office of Co-operative Bank

काशीपुर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शुक्रवार को को-ऑपरेटिव बैंक के हेड ऑफिस पर अचानक छापा मारा। छापेमारी की सूचना मिलते ही बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

को-ऑपरेटिव बैंक के हेड ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा

इनकम टैक्स विभाग की इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन शाखा देहरादून की तीन सदस्यीय विशेष टीम ने काशीपुर को-ऑपरेटिव बैंक के हेड ऑफिस पर अचानक छापा मारा। टीम ने बैंक में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से जुड़े रिकॉर्ड और संदिग्ध दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।

बैंक के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

कार्रवाई की संवेदनशीलता को देखते हुए बैंक के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मीडिया की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई ने पूरे काशीपुर शहर में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों के अनुसार, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी इनकम टैक्स विभाग की टीमें छापेमारी कर रही हैं।