उत्तराखंड में नाबालिग से दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर होटल में ले गया था आरोपी; नशीली ड्रिंक पिलाकर किया गलत काम

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

minor raped in uttarakhand accused lured her to hotel
.

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक किशोरी के साथ होटल के कमरे में दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि  समीर निवासी भगवानपुर ने उसे नशीली ड्रिंक पिलाकर गलत काम किया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां निवासी एक व्यक्ति ने 12 अगस्त को अपनी बेटी की घर से लापता होने की तहरीर पुलिस में दी थी। इस दौरान लड़की घर से जेवरात और 2.10 लाख की रकम लेकर चली गई थी। इसी बीच शाम को लड़की परिजनों को बदहाल अवस्था में मिली। किशोरी ने परिजनों को बताया कि युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

आरोप है कि युवक नाबालिग को रुड़की के एक होटल में ले गया। जहां कमरे के अंदर उसने किशोरी को नशीली ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद किशोरी को मामले के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी है।

पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने समीर निवासी भगवानपुर के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।  मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है

Ad