फर्जी पार्सल भेजने के नाम पर ठगी, ऐसे बिछाया जाता था सोशल मीडिया पर जाल, पढ़ें पूरी खबर




उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने अंतरराष्ट्रीय फर्जी पार्सल और सरकारी अधिकारी बनकर करोड़ों की ठगी करने वाले नाइजीरियन आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
अंतरराष्ट्रीय पार्सल भेजने के नाम पर ठगी
एसएसपी STF ने बताया कि आरोपी कलिनुस उगाचुक्वू नवेमुका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पीड़ितों को झांसा देता था। साथ ही अंतरराष्ट्रीय पार्सल भेजने का बहाना बनाकर ठगी करता था। मामला उस समय सामने आया जब देहरादून के एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक पर एक महिला ने खुद को अम्स्टर्डम की फार्मा कंपनी की सीनियर मैनेजर बताकर दोस्ती की और अंतरराष्ट्रीय पार्सल भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए।
आरोपी दिल्ली से अरेस्ट
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। एसटीएफ ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर, बैंक खाते, व्हाट्सएप और फेसबुक चैट, पार्सल ट्रैकिंग डोमेन सहित सभी डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण किया। साथ ही बैंकों, टेलीकॉम कंपनियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डेटा प्राप्त किया। इसके आधार पर नाइजीरियन ठग की पहचान कर दिल्ली से दबोच लिया।

आरोपी के पास से बरामद हुए 15 मोबाइल फोन
आरोपी नाइजीरियन के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 5 बैंक कार्ड, 2 पासपोर्ट, एक लैपटॉप, वाईफाई डोंगल और पैन कार्ड बरामद किए हैं। एसटीएफ ने सभी डिजिटल साक्ष्य I4C पोर्टल पर अपलोड किए ताकि देशभर के साइबर लिंक का पता लगाया जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें