रिवर्स करते हुए कार हुई बेकाबू,जा गिरी खाई में, एक मौत, तीन घायल

ख़बर शेयर करें

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं जिसकी वजह से कई परिवारों के अपने उनसे हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं एक ऐसी खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दें कि बीती देर रात जूनीधार गोठिण्डा पार्था मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से स्थानीय लोगों ने खाई से निकालकर सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया।राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार सिद्धवान ने बताया कि देर रात एक आल्टो कार यूके 11ए/ 3508 थराली से गोठिण्डा जा रही थी जिसमें चालक सहित चार लोग सवार थे

Ad
Ad

गोठिण्डा जूनियर हाईस्कूल से आगे कार को बैक करते समय कार असंतुलित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार हरीराम पुत्र उमेद राम उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई कार में सवार कुंदन राम पुत्र सोबनराम उम्र 40 वर्ष चंदन राम पुत्र सोबन राम उम्र 25 वर्ष निवासी जूनीधार एवं दिक्की राम पुत्र मखरू राम 52 वर्ष निवासी हरि नगर लिटाल गंभीर रूप से घायल हो गए सड़क दुर्घटना की आवाज सुनकर गोठिण्डा के ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस और तहसील प्रशासन को सूचना दी।सूचना पर तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार के सहयोग से लोगों को थराली अस्पताल पहुंचाया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।