रामनगर में बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर काटा हंगामा
रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अंतर्गत आने वाले कंपाउंड नंबर 10 में बाघ ने एक मजदूर को अपना निवाला बना दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर आक्रोश है. ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क में रखकर जमकर हंगामा काटा.
बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला
घटना गुरुवार शाम की है. मृतक की पहचान प्रेम (38) निवासी नेपाली बस्ती के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार प्रेम लकड़ी लेने के लिए बिजरानी रेंज के जंगल गया था. इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना वनकर्मियों को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. भीड़ को देख बाघ मौके से फरार हो गया. तब तक प्रेम की मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने काटा हंगामा
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने मृतक प्रेम के शव को रामनगर-ढेला मार्ग पर वन चौकी के सामने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि उक्त बाघ को पकड़कर गोली मार दी जाए. उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें