रील बनाने के चक्कर में शख्स ने अपनी ही निकाली अर्थी, बीच सड़क पर बना मुर्दा, Video Viral
आजकल ज्यादतार लोगों के ऊपर रील का भूत सवार है। रील के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर सकते है। कई लोग रील के लिए गाड़ियों पर स्टंट करते हैं। तो वहीं कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना रील के चक्कर में पहाड़ों से भी कूद रहे हैं। इसी बीच हद तो तब हुई जब एक शख्स ने रील बनाने के चक्कर में अपना ही अर्थी सजा दी। मौत के इस फर्जी ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल(Video Viral) हो रहा है।
दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज का है। जहां एक शख्स ने रील बनाने के लिए सारी हदे पार कर दी। शख्स ने जिंदा होते हुए भी अपनी ही अर्थी सजा डाली। वायरल होने के लिए इस शख्स ने ये ढ़ोग रचा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति की रोड़ के बीच अर्थी सजी है।
शख्स ने मृत व्यक्ति की तरह ही नाम में रूई घुसा रखी थी। साथ ही कफन ओढ़कर लेटा हुआ था। वहां से गुजर रहे लोग भी ये ड्रामा देखने के लिए रुक गए। कुछ लोगों ने तो इस ड्रामे की वीडियो भी बना डाली। अपनी ही अर्थी सजाने वाले शख्स का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है।
पुलिस ने उतारा भूत
वीडियो में शख्स जहां लेटा है उसके पीछे कासगंज पुलिस के बैरिकेट दिखाई दे रहे हैं। वहीं पर व्यक्ति ने अपनी मौत का ड्रामा रचा। लेकिन ये ड्रामा उसे भारी पड़ गया। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि रील बनाने के चक्कर में हाल ही में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें