जोशीमठ में हादसा, होटल तोड़ते वक्त मजदूर गिरा, गंभीर रूप से घायल
जोशीमठ में हादसा हुआ है। यहां भूधंसाव की चपेट में आए एक होटल को ध्वस्त करते हुए एक मजदूर गिर गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
बता दें कि भू-धंसाव की चपेट में आए भवनों को तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में जोशीमठ में दो होटलों को भी तोड़ा जा रहा है। जिसको तोड़ने का काम कई दिनों से चल रहा है। दोनों होटलों की तीन मंजिलों को धवस्त किया जा चुका है। सोमवार को यहां धवस्तीकरण के काम के दौरान हादसा हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक होटल को तोड़ते समय एक मजदूर छत से नीचे गर गया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसे SDRF और NDRF की टीम ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
आपको बता दें की जोशीमठ में होटल माउंट व्यू और मलारी इन को तोड़ने का काम 12 जनवरी से किया जा रहा है। अब दोनों होटलों की तीन-तीन मंजिलों को तोड़ा जा चुका है। जिसके बाद दोनो होटल बद्रीनाथ हाईवे के लेवल में आ गए हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


रामनगर से हो गया अपहरण, डायल 112 पर मिली सूचना , गाड़ी एवम 08 लोगों की कर दी धरपकड़
हल्द्वानी में 15 नवम्बर तक कई इलाकों में बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित और क्या है वजह