Coldplay कॉन्सर्ट में HR संग Kiss Cam पर रंगें हाथों पकड़े गए Astronomer CEO साहब, पत्नी ने हटाया सरनेम,देखे वीडियो

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
astronomer ceo andy-byron-coldplay-concert-video

हाल ही में बोस्टन के जिलेट स्टेडियम में हुए Coldplay के एक कॉन्सर्ट ने बवाल मचा दिया। कॉन्सर्ट के बीच उस वक्त अजीब सन्नाटा पसर गया जब ‘Kiss Cam’ अचानक एक ऐसे कपल पर जाकर रुक गई जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

स्क्रीन पर दिख रहे थे Astronomer नाम की टेक कंपनी के CEO एंडी बायरन(Astronomer CEO Andy Byron) और उनकी HR हेड क्रिस्टिन कैबोट। दोनों एक-दूसरे की बाहों में खोए हुए थे। अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो एक प्यारा मोमेंट है। लेकिन आप गलत है। फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों का अफेयर चल रहा है। जिसके चलते वो स्क्रीन पर आकर मुंह छुपा रहे थे। और इस वीडियो ने उसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।

Astronomer CEO Andy Byron COLDPLAY CONCERT VIDEO

Coldplay कॉन्सर्ट में HR संग Kiss Cam पर रंगें हाथों पकड़े गए Astronomer CEO साहब

Coldplay के सिंगर क्रिस मार्टिन ने जब कपल को मुंह छुपाते हुए देखा तो उन्होंने मंच से मजाकिया अंदाज में कहा, “या तो इन दोनों का कोई चक्कर चल रहा है, या फिर ये लोग बहुत ही शर्मीले हैं।” लेकिन किसे पता था कि दोनों का सच में ही अफेयर चल रहा है। सोशल मीडिया पर ये क्लिक तेजी से वायरल हो गई। जिसके बाद इंटरनेट पर जैसे आग लग गई। Reddit, TikTok और X (पहले Twitter) पर इस क्लिप ने ऐसा तूफान मचाया कि हर तरफ बस एक ही चर्चा है- क्या इन दोनों का अफेयर चल रहा है?

video link- https://youtube.com/shorts/6AAVAMX4Lgc?si=Oe_X-lbaky3cg0Nb

CEO की बीवी के बारे में सोचिए

वीडियो वायरल होने के बाद लोग CEO एंडी बायरन की पत्नी के लिए सहानुभूति जताने लगे. किसी ने कहा—”बिचारी पत्नी…अच्छा हुआ कम से कम अब सच सामने आ गया।” तो किसी ने सीधे सवाल किया, “अगर अफेयर नहीं है, तो पब्लिक में इतने क्लोज क्यों थे?” मामला इतना बढ़ गया कि अब लोग कॉर्पोरेट एथिक्स और ऑफिस में प्रोफेशनल बाउंड्रीज पर सवाल उठा रहे हैं।

कंपनी की HR ने कही ये बात

जो नवंबर 2024 से कंपनी में HR हेड के तौर पर हैं, उन्होंने कभी एक इंटरव्यू में कहा था, “असल जादू तब होता है जब लोग और बिजनेस स्ट्रैटेजी एक साथ हों। ” शायद उन्होंने नहीं सोचा होगा कि ये ‘जादू’ इस अंदाज़ में सबके सामने आएगा।

WHO IS Astronomer CEO Andy Byron

कौन हैं एंडी बायरन? Astronomer CEO Andy Byron

लिंक्डइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एंडी जुलाई 2023 से Astronomer के सीईओ हैं। उनकी उम्र 50 साल है और वो नॉर्थबरो, अमेरिका में रहते हैं। उनकी पत्नी मेगन केरिगन(andy byron wife) है। उनसे उनके दो बच्चे भी हैं।

पत्नी ने हटाया सरनेम andy byron wife

वायरल वीडियो के बाद एंडी की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘Byron’ सरनेम हटा लिया है। इसे लोग रिश्ते में खटास का साफ इशारा मान रहे हैं