औली में बीच सड़क पर अचानक जमीन से निकलने लगा पानी, दहशत में आए लोग

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



बुधवार को देर शाम औली में बीच सड़क पर जमीन से अचानक पानी निकलने लगा। इसकी भनक लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोग इस खबर के बाद से दहशत में आ गए। जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।


ज्योतिर्मठ के प्रवेश द्वार पर औली रोड पर बुधवार को अचानक पानी निकलने लगा। जिस से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी। जानकारी पर तहसील टीम मौके पर पहुंची और जांच की। निरीक्षण करने पर पता चला कि ये पानी औली से आ रहा नाले के चोक हो जाने के कारण रिस रहा है। जिसके बाद नाले के पानी की निकासी की गई और थोड़ी देर में ही सड़क के बीच से पानी रिसना भी बंद हो गया।

पानी रिसना बंद होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
ज्योतिर्मठ में पूरे एक घंटे सड़क से पानी रिसने के कारण खूब गहमागहमी रही। लेकिन शाम करीब साढ़े सात बजे तक जब पानी रिसना पूरी तरह बंद हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। जोशीमठ एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने जानकारी दी कि औली नाले के चोक होने के कारण पानी का रिसाव शुरू हो गया था। लेकिन अब नाले की सफाई करवा दी गई है। जिसके बाद पानी का रिसाव बंद हो गया है और परेशानी वाली या डरने वाली कोई बात नहीं है।