कुमाऊं जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 28 तक बंद रहेगा ये हाईवे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
जरूरी खबर

कुमाऊं जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 आज से 28 तक बंद रहेगा। हाईवे पर लगातार बोल्डर और मलबा आने के कारण ये फैसला लिया गया है। मलबा आने के कारण लगातार खतरा बना हुआ है इसलिए सड़क को ठीक करने के लिए सात दिनों तक इसे बंद रखा जाएगा।

28 तक बंद रहेगा ये हाईवे

अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे पर क्वारब पुल के प हिल साईड की ओर लगभग 200 मी. लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने से लगाता किसी भी समय मलवा व बोल्डर सड़क में गिर रहे हैं। जिस कारण लगातार यात्रियों के लिए खतरा बना हुआ है।

यहां पर 30 मी. लम्बाई मे सड़क धंस रही है व भा किसी भी समय नीचे नदी की तरफ खिसक सकता है उक्त प्रभाग में मोटर मार्ग की मात्र 3 मी. चौड़ाई रह गन है जिसमें बड़े वाहनों का आवागमन भी सुरक्षित नही रह गया है तथा जेसीबी द्वारा भी रात्रि के समय में का कराया जाना भी सम्भव नही है।

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला

बता दें कि अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी-56 में हो रहे लगातार भूस्खलन होने और सड़क धंसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV क धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक इस हाईवे पर रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है।

almora

TAGGED