IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट, सावधानी बरतने की दी सलाह

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड के अधिनाश जिलों में भी आज भी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 15 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और चमोली जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून में बढ़ रही उमस
बता दें राजधानी देहरादून में बीते करीब एक सप्ताह से उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. दून के आसपास के क्षेत्रों में कुछ देर के लिए बौछार पड़ने के बाद उमस और बढ़ रही है. अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। तापमान पर नजर डालें तो दून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है।