Olympics: विवादों के बीच Imane Khelif ने मेडल किया पक्का, क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद छलके बॉक्सर के आंसू

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

boxer Imane Khelif secures medal in olympics

विवादों के बीच अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खेलीफ(Imane Khelif) ने ओलंपिक(Paris Olympics 2024) में अपने नाम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है। बता दें कि खेलीफ अपने लिंग को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। बावजूद इसके उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने नाम एक मेडल पक्का कर लिया है। महिलाओं के 66 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलीफ की हंगरी की एना लुका होमोरी से भिड़ंत हुई थी। ऐसे में खेलीफ ने 5-0 से हंगरी की मुक्केबाज को मात दी।

boxer Imane Khelif secures medal in olympics

Imane Khelif के लिंग को लेकर है विवाद

बता दें कि खेलीफ का क्वार्टर फाइनल से पहले इटली की एंजेला कारिनी से भिड़ंत हुई थी। जिसमें कारिनी ने मैच शुरू होने के 46 सेकेंड बाद ही छोड़ दिया। इससे ये मैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि लोग खेलीफ को उनके लिंग के चलते भी ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने लैंगिक जांच और नियमों को लेकर ओलंपिक पर भी सवाल उठाए। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलिफ को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा।

who is imane-khalif-boxing-match paris olympic Imane Khelif angela carini paris

जीत के बाद इमान खेलीफ के छलके आंसू (Imane Khelif Olympics Medal Confirmed)

इन सभी आलोचनाओं के बीच इमान खेलीफ(Imane Khelif) ने मेडल अपने नाम किया। वो अल्जीरिया से पहली महिला हैं जिसने बॉक्सिंग में मेडल अपने नाम किया है। इसी के साथ ही अल्जीरिया का ओलंपिक में मेडल का खाता खुला। इस जीत के बाद खेलिफ ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। सेमीफाइनल में वो थाईलैंड की जनजेम सुवान्नाफेंग के खिलाफ लडेंगी।

IOC की तरफ से बयान हुआ जारी

इस मुद्दे पर IOC यानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी मुक्केबाज के बचाव में एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा की हर किसी को बिना किसी भेदभाव के खेल खेलने का अधिकार है। IOC का कहना है कि एथलीटों का लिंग और आयु उनके पासपोर्ट पर आधारित है।

पेरिस ओलिंपिक के लिए टोक्यो 2020 बॉक्सिंग नियमों को आधार के रूप में इस्तेमाल किया गया है। कई सालों से एथलिट अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है। IOC ने साल 2023 में हुए IBA विश्व चैंपियनशिप को भी हाइलाइट करते हुए कहा की चैंपियनशिप के अंत में, ईमान को बिना किसी उचित प्रक्रिया के अचानक अयोग्य घोषित कर दिया गया था।जो कहीं से भी जस्टिफाइड नहीं था।