Nikay Chunav : तो कांग्रेस छोड़ेंगे मथुरा दत्त जोशी ?, पत्नी को टिकट ना मिलने पर दे दिया ये बयान, देखें वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें

मथुरा दत्त जोशी

निकाय चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस में घमासान देखने को मिल रहा है।पिथौरागढ़ से लेकर देहरादून तक टिकट ना मिलने को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। विधायक, नेता तो छोड़िए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी पत्नी को टिकट ना मिलने से नाराज हैं। इस नाराजगी के चलते उनका बड़ा बयान सामने आया है।

पत्नी को टिकट ना मिलने से मथुरा दत्त जोशी नाराज

पिथौरागढ़ नगर निगम के मेयर पद पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी टिकट बंटवारे से नाराज नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता मथुरा का जोशी ने कहा कि नगर निगम पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए उनके द्वारा अपनी पत्नी रुक्मणी जोशी के दावेदारी प्रस्तुत की गई थी।

जिसको लेकर वो लंबे समय से तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन अंतिम समय में पार्टी की तरफ से टिकट अंजू लूंठी को दिया गया है जिससे वो नाराज है। उन्होंने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को उनके ईमानदारी का फल नहीं मिल रहा है।

तो कांग्रेस छोड़ेंगे मथुरा दत्त जोशी ?

मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि मैंने पार्टी को इतने साल दिए लेकिन उसके बावजूद हर बार उनकी अनदेखी की गई है। हर बात कोई नई बात कहकर उन्हें पिथौरागढ़ से विधायक का टिकट नहीं दिया गया। उनका कहना है कि वो चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक भी नहीं थे लेकिन उनकी पत्नी के लिए उन्होंने टिकट मांगा।

जो कि जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं और सबसे ज्यादा वोटों से जीती थी। लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं दिया गया जबकि ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया गया जिसके बारे में खुद विधायक के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं। इतने सालों तक पार्टी के लिए काम करने के बाद भी उनकी अनदेखी हुई तो उनको घर बैठ जाना चाहिए।