IAS पूजा खेडकर की मां पुलिस हिरासत में, इस मामले में दर्ज है मुकदमा
चर्चाओं में चल रहीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनपर किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है।
आपको बता दें कि हाल ही में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में वो हाथ में कथित तौर पर एक पिस्टल लिए हुए दिखाई दे रहीं हैं। इस वीडियो में वो पुणे के किसान को धमकाते हुए भी देखी जा सकती हैं। आरोप हैं कि वो किसान की जमीन पर कब्जा करने पहुंची थीं। इस मामले में पूजा खेडकर पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
मनोरमा खेडकर को तलाश रही थी पुलिस
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस मनोरमा खेडकर को तलाश रही थी लेकिन वो फरार चल रही थीं। इसी बीच पुलिस को मनोरमा की लोकेशन महाड में पता चली। इसके बाद पुलिस ने महाड के एक होटल से मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और इसके बाद उन्हे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
विवादों में घिरी हैं पूजा खेडकर
आपको बता दें कि हाल ही में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर उस वक्त विवादों में आ गईं थीं जब उनपर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूपीएससी क्लियर करने का आरोप लगा था। इसके साथ ही उनपर ट्रेनिंग के दौरान गलत तरीके से लाल बत्ती प्रयोग करने का भी आरोप लगा। विवादों में आने के बाद पूजा की ट्रेनिंग बीच में ही रोक दी गई और उन्हे वापस मसूरी स्थिक अकादमी में वापस बुला लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें