मेरी बेइज्जती की गई… लोकसभा में अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच तीखी बहस, पढ़ें यहां

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस बीच अखिलेश ने राहुल का समर्थन किया और सत्ता पक्ष के नेताओं को घेरा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मेरी बेइज्जती की गई है। अनुराग जी मुझे गाली दे रहे हैं लेकिन मुझे कोई माफी नहीं चाहिए। आपको जितनी गालियां देनी है दीजिए।


बता दें कि लोकसभा में जातीय जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिसकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। इसी को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मुद्दा बनाया। राहुल ने कहा कि आपको जितनी बेइज्जी करनी है करें।

अर्जुन की तरह मछली की आंख दिख रही- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि जो भी इस देश में दलित और आदिवासी की बात उठाता है, उसको गाली खानी ही पड़ती है, मैं इसके लिए खुशी से गालियां खाऊंगा। हम जातीय जनगणना करवा कर रहेंगे। मुझे अर्जुन की तरह मछली की आंख दिख रही है..जातीय जनगणना दिख रही है।

अखिलेश यादव ने अनुराग को घेरा
अनुराग ठाकुर को घेरते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, माननीय मंत्री रहे हैं..आपने जाति कैसे पूछी, बताइये। आप जाति कैसे पूछ सकते हैं। इस मामले में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है कि उन्होनें किसी का नाम नहीं लिया तो ये क्यों खड़ें हुए? आप रिकॉर्ड चेक करिए.