पति प्रधान तो पत्नी ने कब्जाई बीडीसी पद की सीट,कांग्रेस ने लगाए ये आरोप




अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत में विकास की जिम्मेदारी अब एक ही परिवार के हाथों में है। ग्राम पंचायत में सुमित लाल साह निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए हैं। खास बात यह है कि उनकी पत्नी कविता साह ने भी बीडीसी पद पर जीत हासिल की है।
जीत के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशियों को नहीं मिल रहे प्रमाणपत्र
पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा कि भाजपा चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है और जानबूझकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीत के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे। महारा ने बताया कि बागेश्वर में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरोज आर्य को तीन घंटे से प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, वहीं डोईवाला में भी विजेता प्रत्याशी सुखविंदर कौर को प्रमाण पत्र नहीं सौंपा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें