उत्तराखंड में भारी बारिश से ठंड में इजाफा, आज भी नहीं मिलने वाली राहत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते ठंड में इजाफा हुआ है।


राजधानी दून में रविवार शाम से हो रही लगातार बारिश के चलते पारा तेजी से गिरा है। दून में रविवार सुबह से ही बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं। शाम से शुुरु हुई बारिश पूरी रात चलती रही।

रविवार को शनिवार की तुलना में तापमान में 10 डिग्री से अधिक की कमी आई। वहीं सोमवार को भी सुबह से बारिश का दौर जारी है। ठंडी हवाओं ने दून में ठिठुरन बढ़ा दी है। मसूरी और चकराता में बर्फ की फुहारें पड़ी हैं। वहीं राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी की खबरें हैं। इससे ठंड में इजाफा हुआ है।


मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है।