‘कितनी बार साबित करूं कि भारत से प्यार है…,’ Punjab की स्पेलिंग को लेकर ट्रोल होने पर Diljit Dosanjh ने कहा ये
आज कल दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने दिल लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। देश के अलग-अलग शहरों में सिंगर परफॉर्म कर रहे हैं। लेकिन सिंगर का ये कॉन्सर्ट लगातार विवादों में आ रहा है। इसी बीच अब एक और बवाल खड़ा हो गया। हाल ही में चंडीगढ़ में हुए कॉन्सर्ट का सोशल मीडिया पर अभिनेता ने ऐलान किया था। जिसमें उन्होंने पंजाब की गलत स्पेलिंग लिख दी। इसी के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब सिंगर ने उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Diljit Dosanjh को Punjab की स्पेलिंग के लिए किया गया ट्रोल
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते दौरान उन्होंने पंजाब की स्पेलिंग गलत लिख थी। जिसके चलते वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। दरअसल पोस्ट में सिंगर ने Punjab को Panjab लिख दिया था।
साथ ही पंजाब के आगे देश का तिरंगा भी नहीं लगाया था। जो उन्होंने बाकी टूर के पोस्ट पर लगाया था। बस यही बात लोगों नहीं पची और नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
दिलजीत ने ट्रोल्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
इसी बीच अब दिलजीत ने इस पूरे मामले में अपनी बात रखी है। ट्रोल्स को जवाब देते हुए उन्होंने अब अपनी पोस्ट में पंजाबी भाषा में पंजाब लिखा। साथ ही तिरंगे के झंडे का इमोजी भी लगाया। साथ ही उन्होंने लिखा, “किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन नहीं किया तो कॉन्सपिरेसी… बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना , अगर Punjab को Panjab लिखा तो कॉन्सपिरेसी, पंजाब को चाहे Punjab लिखो या Panjab… पंजाब तो पंजाब ही रहेगा।”
‘कितनी बार साबित करू कि मुझे भारत से प्यार है’- दिलजीत
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन नहीं किया तो कॉन्सपिरेसी… बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना , अगर Punjab को Panjab लिखा तो कॉन्सपिरेसी..
दिलजीत ने इसके साथ ही पोस्ट में पंजाब का अर्थ भी बताया। उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, “पंज आब- 5 नदियां, गोरों की भाषा अंग्रेजी की स्पेलिंग से कॉन्सपिरेसी करने वालों शाबाश, मैं तो फ्यूचर में पंजाबी में लिखूंगा पंजाब, तुम नहीं हटोगे मुझे पता है…लगे रहो… कितनी बार साबित करू कि हमें भारत से प्यार है…कोई नई बात करो यार या तुम्हे टास्क ही यही मिला है?”
बताते चले कि दिलजीत का दिल लुमिनाटी टूर अब खत्म होने वाला है। दिल्ली से शुरू हुआ ये टूर 29 दिसंबर को मेगा कॉन्सर्ट के साथ गुवाहटी में खत्म होगा। 19 दिसंबर को दिलजीत मुंबई में परफॉर्म करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें