ये कैसे शिवभक्त!, कांवड़ियों ने CRPF Jawan को बेट के सामने लात-घूंसों से पीटा, Video वायरल




Kanwarias beats CRPF Jawan: सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में कांवड़ियां इस महीने भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आते है। लेकिन इन्हीं में से कुछ कांवड़ियां भगवान भोलेनाथ की भक्ति की आड़ में उत्पात मचा रहे हैं।
कुछ कांवड़ियों की अमर्यादित हरकतों की वजह से सभी को लोगों से हेट मिल रही है। ऐसा ही कुछ यूपी के मिर्जापुर में देखने को मिला। यहां पर कुछ कांवड़ियों ने मिर्जापुर के रेलवे स्टेशन पर एक सीआरपीएफ के जवान को लात-घूंसों से पीट दिया। बेरहमी से हुई इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।
मिर्जापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा Kanwarias beats CRPF Jawan
video link- https://www.instagram.com/reel/DMZfFaUvj0j/?igsh=MTlsemtuNXU0M2w2bA==
7 कांवड़ियों को किया गिरफ्तार
जवान ने अपने बचाव में कावड़ियों को एक-आद थप्पड़ जड़ा। लेकिन कांवड़ियों की ज्यादा संख्या होने के कारण वो जवान पर हावी हो गए। वहा मौजूद लोग भी सिर्फ तमाशबीन बने रहे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अपने रिएक्शन देने लगे। वहां मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें