रात 2 बजे होटल में छापा, करवाचौथ मनाने आई हिंदू युवतियां मुस्लिम युवकों के साथ मिलीं, हुआ हंगामा

Ad
ख़बर शेयर करें

Bhopal Love Jihad-भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो हिंदू युवतियां करवा चौथ मनाने के लिए नर्मदापुरम से आईं. दोनों युवतियां मुस्लिम युवक जेहद उद्दीन और जैद नाम के युवकों से मिलने के भोपाल पहुंची. जहां निजी होटल में युवतियां मुस्लिम युवकों के साथ ठहरी हुईं थीं. निजी होटल में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दबीश देकर उन्हें पकड़ा. इस दौरान चारों होटल के कमरे में मिले. रात 2 बजे रेड मारने के बाद मौके से दोनों मुस्लिम युवक फरार हो गए. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अशोका गार्डन थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.