Holi Hacks: आसानी से इन घरेलू उपायों से मिनटों में कपड़ों से होली का रंग हटाए

रंगों का त्यौहार होली आने वाला है। देश भर में होली का त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। होली ढेर सारी खुशियों के साथ काम भी लेकर आता है और वो है साफ-सफाई का। होली खेलने के बाद शरीर और घर की साफ सफाई के साथ कपड़ों से रंगों को निकालने का भी काम होता है। होली खेलना जितना मजेदार होता है उतना ही मुश्किल होता है रंगों को कपड़ों से हटाना। पिचकारी और गुलाल के निशान कपड़ों पर ऐसी छाप छोड़ जाते हैं, जो आसानी से नहीं जाते।
हर साल होली के बाद यही टेंशन रहती है कि अब इन दागों से कैसे छुटकारा पाया जाए? कई बार महंगे कपड़ों पर भी होली का रंग लग जाता है। जो आम धुलाई से नहीं निकलता। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ Holi Hacks बताने जा रहे है जिससे आपके कपड़ों से होली का रंग आसानी से निकल जाएगा। ये कुछ घरेलू नुस्खें है जिन्हें आप ट्राई कर सकते है।

Holi Hacks Tips
टूथपेस्ट Toothpaste
घर में पड़ा टूथपेस्ट दातों की सफाई के साथ-साथ घर की साफ सफाई में भी काफी इस्तेमाल किया जाता है। टूथपेस्ट से आप कपड़ों में लगे गहरे से गहरे दाग को भी मिटा सकते हो। होली पर अगर आपके कपड़ों में रंग लग जाए और साधारण धुलाई से दाग ना निकले तो उन दागों के ऊपर टूथपेस्ट लगा दो। हालांकि ये जरूर ध्यान रखें कि टूथपेस्ट जैल वाला ना हो। टूथपेस्ट के सूख जाने के बाद कपड़े को अच्छे से डिटर्जेंट से धो ले। होली का रंग कपड़ों से निकल जाएगा।
अल्कोहल Alcohol
अल्कोहल का इस्तेमाल केवल पीने के लिए नहीं होता। ये कपड़ों से मुश्किल दाग हटाने के लिए भी काम आता है। अगर आप कपड़े से गुलाल का रंग हटाना (how to remove holi colour stains from clothes) चाहते हो तो उसके लिए आप पानी में एक बड़ा चम्मच शराब का डाल दें। उसमें कपड़े को 30 मिनट तक डुबो कर रखें। ऐसा करने से बड़ी ही आसानी से आपके कपड़ों में से गुलाल हट जाएगा। अगर दाग पक्के रंग का है तो इसके लिए दाग के ऊपर 2-3 बूंदें अल्कोहल की डाल दें। जिसके बाद रंग लगे कपड़े को रात भर के लिए रख दे। अगले दिन सुबह डिटर्जेंट से कपड़े को साफ कर दें।
बेकिंग सोडा Baking Soda
अपनी एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज की वजह से बेकिंग सोडा कपड़ों से जिद्दी दाग निकालने के भी काम आता है। कपड़ों में होली का रंग निकालने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले पानी में बेकिंग सोडा को घोल कर एक गाढ़ा पेस्ट बनाए। इस पेस्ट को जहां रंग लगा है वहां पर लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर दें। इस घरेलू नुस्खे से आपके कपड़े पर लगा रंग हल्का पड़ जाएगा और धीरे-धीरे साफ हो जाएगा।
नींबू Lemon
कपड़े पर रंग एक जगह पर अधिक लगा हुआ है और डिटरजेंट से साफ करने पर भी नहीं जा रहा है तो इस समस्या के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते है। नींबू का रस उस दाग (Holi stain remove) वाले स्थान पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दे। नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। जिससे दाग आसानी से साफ हो जाते है। दाग को जल्दी निकालने के लिए आप रस में नमक मिला सकते है। इससे रंग और भी ज्यादा जल्दी निकल जाएगा।
दही Curd
दही खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही ये फायदेमंद कपड़ों से रंग छुड़ाने में होती है। गहरे से गहरा दाग दही से निकाला जा सकता है। हालांकि इसके लिए दही का पुराना और खट्टा होना जरूरी है। होली के रंग लगे कपड़े में खट्टी दही कुछ समय के लिए डुबो कर रख दें। जिसके बाद डिटर्जेंट से कपड़े को साफ करो। 2-3 बार प्रक्रिया दोहराने के बाद आपके कपड़े से रंग हल्का होकर आसानी से निकल जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें