उत्तराखंड में यहां तेज रफ्तार का कहर, तीन युवकों की मौके पर मौत, दो घायल

उत्तराखंड फिर से एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। उधम सिंह नगर जिले में एक कार तेज रफ्तार के चलते हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जसपुर में तेज रफ्तार का कहर
उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां जसपुर बीएसबी इंटर कालेज के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार 5 युवकों में से तीन की मौके पर मौत हो गई।
तीन युवकों की मौके पर मौत, दो घायल
हादसे में जहां तीन युवकों की मौत हो गई तो वही दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटना पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवकों की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान शाहरूख, आमिर और खालिद के रूप में हुई है। तीनों चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के रहने वाले थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


द्वाराहाट में कार गिरी खाई में ,वाहन स्वामी की हुई मौत बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल
एस आई आर को लेकर डीएम ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक