#Crime चाय बगान में मिले दो शवों की गुत्थी से उठा पर्दा, हेडलाइट के टुकड़ों ने कातिल तक पहुंचाया

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चाय बागान में बीते रविवार को नहर में मिले महिला और पुरुष के शव मामले का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

.
नहर में पड़े दो शवों की गुत्थी से उठा पर्दा
आरोपी की पहचान शाहरुख पुत्र सईद अहमद निवासी सहारनपुर के रूप में हुई। शाहरुख दूध बेचने का काम करता है। बीते रविवार को नहर में मिले महिला और पुरुष के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआत में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन जांच में पाया गया कि दोनों ही लोग एक दूसरे को नहीं जानते थे।

ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पाया गया कि मृतका हेमलता रोज की तरह सुबह करीब 5.18 बजे घर से काम करने के लिए निकली थी। वही संदीप मोहन धस्माना भी रोज की तरह 4.48 बजे अपने घर से मॉर्निंग वाक पर जाते हुए दिखाई दिए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों की मौत किसी भारी चीज से टकराने के कारण आई इंटरनल हेड इंजरी व इन्टरनल चोटों से हुई है। मृतकों के परिजनों से पूछताछ की गई तो दोनों की किसी से भी रंजिश न होना बताया गया।जिससे ये साबित हो चुका था कि दोनों कि मौत किसी गाडी की टक्कर से हुई है।

सीसीटीवी खंगालने में सामने आया कि एक बुलेरो के सीसीटीवी फुटेज में वाहन की हेडलाइट दरू चौक पर सही पायी गई। घटनास्थल के आसपास गाड़ी के कुछ पार्ट्स सड़क पर पड़े मिले। लेकिन वाहन का सत्यापन करने में वाहन सही हालत में मिला। तभी पुलिस की नजर दूध ले जाने का काम करने वाला शाहरुख पर पड़ी।

पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सच सामने आया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 26 नवंबर के दिन वसंत विहार क्षेत्र में दूध बांटते समय गाडी की हेडलाइट खराब होने के चलते सड़क पर चल रही एक महिला और एक पुरुष की उसके वाहन से टक्कर हो गई। जिससे महिला सड़क किनारे नहर में गिर गई और दूसरा व्यक्ति सड़क के किनारे गिर गया। डर के कारण उसने पुरुष को भी खींचकर नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।