यहाँ शराब की ओवररेटिंग कि शिकायत करना ग्राहक को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी#overratingofliquer

ख़बर शेयर करें

dehradun news एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड में राजस्व का बहुत बड़ा हिस्सा शराब और खनन से आता है इन दोनों व्यवसायियों में अब माफियाओं का दखल बढ़ गया है माफिया लोग जरा ठीक ही लेकर मनमाने दाम वसूलते हैं इससे उपभोक्ता के रूप में ग्राहक बड़ा शोषण होता है. प्रशासनिक एवं आबकारी विभाग के अधिकारी शिकायतों पर तवज्जो देना भी ठीक नहीं समझते हैं क्योंकि माफियाओं की पहुंच राजनेताओं तक होती है सत्ता में बैठे हुए राजनेता इन्हें पूरी तरह से संरक्षण देते हैं जिसकी वजह से इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. इसी वजह से इनकी शिकायत करने वाले को खतरों का सामना करना पड़ता है

ऐसा ही एक मामला देहरादून के बंजारावाला t-state इससे आया है जहां के रहने वाले युवक को शराब के ओवर रेटिंग की शिकायत करना भारी पड़ गया.

शिकायत के बाद उसके पास शराब के ठेके के मैंनेजर विनोद का लगातार जान से मारने की धमकी भरे फोन आने लगे हैं

शिकायतकर्ता नवीन सिंह पवार पुत्र लक्ष्मण सिंह पवार ने आबकारी और जिलाधिकारी को शहर में शराब की दुकानों में हो रही ओवर रेटिंग की शिकायत की थी. उसके बाद बाईपास रोड स्थित शराब की दुकान के मैनेजर विनोद के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है नवीन ने बताया कि उसकी जान को इन माफियाओं से खतरा है उसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. उसने बताया कि उसे इन दो मोबाइल नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं यह फोन no हैं 7017624626,7310954601,