यहाँ उत्तराखंड क्षत्रिय महासभा ने किया दशहरा मिलन एवम शस्त्र पूजन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

दशहरे के दिन श्री राम चंद्र जी द्वारा अधर्म पर धर्म की जीत के प्रत्येक के रूप में रावण को मार कर असत्य पर सत्य की जीत को सार्थक बनाया ।इसी दिन की याद में उत्तराखंड क्षत्रीय महासभा के द्वारा दशहरा महोत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई लोगों को सम्मानित किया इसके अलावा राजपूतानी क्षत्राणियों द्वारा कुमाऊनी वेशभूषा में शानदार कुमाऊनी गीतों तथा झोड़ों को उपस्थित लोगों के सामने गया जिसका सभी लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया ।

उत्तराखंड क्षत्रीय महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट आरपी सिंह और जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रजवार तथा डॉक्टर एचजेके सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी सम्मान प्राप्त करने वाले क्षत्रिय लोगों कोशाल उड़ा कर सम्मानित किया तथा शस्त्रों की पूजा की ।

महात्मा गाँधी इन्टर कालेज के प्रांगण में बड़ी धूमधाम सेआयोजित।कार्यक्रम की शुरुवात पूजा-अर्चना एवम शस्त्र पूजन से की गई,
क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर० पी० सिंह द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त क्षत्रियों एवं क्षत्राणियों का हार्दिक स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में क्षत्रियों एवं क्षत्राणियों को समाज में विभिन्न क्षेत्रों में किये गए सकारात्मक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती चम्पा भोर्याल, श्रीम‌ती रश्मि खेड़ा, श्रीमती आशा भैसोड़ा, श्रीमती नीरजा बोरा श्री राजेन्द्र ढेला, श्री पवन सिंह कार्की, श्री दिग्विजय सिंह, मिस्टर देवेंद्र सिंह चौहान, श्री जोगेंद्र सिंह चौहान, श्री बालम सिंह को एक पौधा और शॉल देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का संचालन पुनर्नवा महिला समिति सचिव शान्ति जीना ने किया और समापन लक्ष्‌मण सिंह रजवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जनरल इन्दरजीत सिंह बोरा, मेजर बी० एस० रौतेला समेत कार्यक्रम में कार्यकारिणी के अनिल नेगी, कमला महरा, पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती लता बोरा, कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, डी एस० डसीला, महेंद्र नेगी,जया बिष्ट, रेखा रावत, मंजु बनकोटी, सुनिता विष्ट, भुपाल बिष्ट, राकेश चौहान, हरेंद्र सतवाल, मनोज नेगी, रिंपी बिष्ट, हरीश रावत समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।