यहां गुलदार ने बछिया को बनाया निवाला ग्रामीणों में दहशत
हल्द्वानी skt.com
ग्रामीण हल्द्वानी के मुखानी थाना अंतर्गत रामडी आन सिंह गांव में एक गुलदार ने गौशाला में घुसकर बछिया को अपना निवाला बना दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार रामडी आन सिंह गांव में बीना देवी की बछिया को 26 की रात्रि गौशाला में घुसकर निवाला बना लिया इस घटना की जानकारी ग्रामीण महिला को तब हुई जब सवेरे 4:30 बजे सुबह गौशाला में गई तो वहां पर बछिया का सर रस्सी से लटका हुआ था जबकि पेट और गर्दन का हिस्सा गुलजार ने खा चुका था सिर्फ हड्डी और टांगे ही बची हुई थी।
पूरा नजारा देखकर बीना देवी के पांव तले जमीन खिसक गई उन्होंने शोर मचाया और सवेरे सवेरे ग्रामीण इकट्ठे हुए तो इसके बाद जंगलात को सूचना दी गई और जंगलात और पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने कहा कि हर साल यहां पर गुलजार आता है लेकिन अब तो वह गौशाले में घुसकर जानवरों को निवाला बना ले रहा है ऐसे में अंधेरे में वह कभी भी आते जाते लोगों को भी निवाला बना सकता है। वन विभाग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही पीड़ित ग्रामीण को मुआवजा देने की भी मांग की है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

