यहां कुछ बच्चों ने अनुसूचित जाति की भोजन माताओं के द्वारा बनाए गए भोजन को खाने से किया मना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

टनकपुर।यहां के सूखीढांग में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील को लेकर विवाद हो गया है। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों ने अनुसूचित जाति की भोजनमाता के जरिए बनाए मध्यान्ह भोजन का बहिष्कार कर दिया है।


मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार सूखीढांग के जीआईसी में कुछ बच्चों ने अनुसूचित जाति की भोजनमाता के हाथों से बना हुआ खाना खाने से मना कर दिया। हफ्ते में कई दिनों तक यही स्थिती बनी रही। स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में बच्चों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।



इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की एक मीटिंग बुलाई और इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन बावजूद इसके कोई फायदा नहीं हुआ। कई अभिभावकों ने खाना खाने की वजह जातिगत न बताते हुए निजी बताई।


काट दी टीसी
तमाम कोशिशों के बाद भी जब बच्चे खाना खाने के लिए तैयार नहीं हुए तो आखिरकार स्कूल प्रबंधन ने चेतावनी देते हुए स्कूल प्रशासन ने कुछ बच्चों की टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) भी काट दी।


फिलहाल अखबारों में प्रकाशित प्रधानाचार्य के बयान के अनुसार इस पूरे विवाद के बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।